Trouble befalls Congress government in Himachal Pradesh नई दिल्ली. हिमाचल में कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के तेवर विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे के बाद अब नरम पड़ गए हैं, सीएम सुक्खू ने कांग्रेस आलाकमान के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है, सूत्रों की मानें तो उन्होंने आलाकमान तक संदेश पहुंचा दिया है कि वो इस्तीफा देने को तैयार हैं.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व ने शिमला संदेश भेज दिया है कि किसी भी तरह हिमाचल प्रदेश की सरकार रहनी चाहिए, टॉप लीडरशिप ने पूर्व हरियाणा सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भी अधिकृत करके भेजा गया है कि भले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को हटाना पड़े लेकिन सरकार नही गिरनी चाहिए.
आज सुबह बुधवार को कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट से इस्तीफा देने की घोषणा की. विक्रमादित्यन ने सीएम सुक्खू पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से कई विधायक नाराज चल रहे थे.
राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव में वीरभद्र सिंह के नाम पर चुनाव लड़ा गया, मतदान से एक दिन पूर्व भी उनके नाम का विज्ञापन छपा, विधायकों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है, हम क्रिटिकल जंक्शन पर हैं. उन्होंने कहा कि समय पर वादा पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. जिस तरह का घटनाक्रम चल रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने सरकार का मजबूती के साथ साथ दिया, लेकिन दुख की बात है कि मुझे प्रताड़ित किया गया.