spot_img
Thursday, October 16, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…! मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS को मिला टिकट…यहां देखें

पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी...

Latest Posts

पति मोदी-मोदी करे तो उन्हें रात का खाना मत देना, अपने सिर की कसम दे देना, महिलाओं से बोले केजरीवाल

If your husband says Modi-Modi, don’t give him dinner, swear on your head, Kejriwal told women

दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिया बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, दिल्ली के एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ पर बात की और बताया कि ये योजना कैसे उन्हें लाभ पहुंचाएगी, इस दौरान उन्होंने महिलाओं से खास अपील भी की है, उन्होंने कहा कि इस बार वोट आम आदमी पार्टी को ही करना और अगर पति ज्यादा मोदी-मोदी करें तो उन्हें रात का खाना मत देना.

ab news

इसे भी पढ़े – PM मोदी पर टिप्पणी के बाद मालदीव पर्यटन का बूरा हाल! मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत पहुंच कर मांगी माफी

कार्यक्रम में दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल ने तीन काम दिए हैं, उन्होंने कहा, पहला काम तो ये है कि सभी महिलाओं को वोट डालना है और झाडू का बटन दबाना है, दूसरा काम ये कि घर के सभी मर्दों से भी कहना है कि वो आम आदमी पार्टी को वोट दें, उन्होंने कहा, कई मर्द मोदी मोदी कर रहे हैं, उनका दिमाग आप ही ठीक कर सकते हो, अगर पति मोदी-मोदी करें तो कहना रात का खाना नहीं मिलेगा और अपने सिर की कसम दे देना, इसके बाद हर पति को पत्नी की बात माननी पड़ेगी, उन्होंने माताओं से भी अपील की कि सभी अपने बेटों को अपने सिर की कसम खिलाएंगी कि केजरीवाल को वोट दें.

ab news

वहीं उन्होंने कहा, तीसरा काम महिलाओं को ये करना है कि उन्हें आप पड़ोस महोलल्ले में घर-घर जाकर प्रचार करना है, उन्होंने कहा, मेरे पास पैसे नहीं है, मैं भ्रष्टाचार नहीं करता, अगर मैं भ्रष्टाचार करता तो बस का किराया फ्री नहीं कर पाता, बिजली पानी फ्री नहीं कर पाता, मैंने सरकार का पैसा बचा-बचाकर आप लोगों में बांट दिय़ा है, अब ये पूरा चुनाव आपकी जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़े – केजरीवाल हो सकते है गिरफ्तार! जेल से चलाएंगे सरकार, 8वें समन के बाद सवालों का जवाब देने को तैयार

‘दूसरी पार्टी वाले बोल रहे महिलाएं बिगड़ जाएंगी’
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि दूसरी पार्टी वाले बोल रहे हैं कि अगर महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए तो वो बिगड़ जाएंगी, उन्होंने कहा, तुमने 11 लाख करोड़ रुपए का अपने दोस्तों का कर्जा माफ कर दिया, वो नहीं बिगड़े और हमारी माता, बहने बहुएं हजार-हजार रुपए से बिगड़ जाएंगी, ज्यादा से ज्यादा एक महिला हजार रुपए में क्या कर लेगी, गोल गप्पे खा लेगी या महीने में एक फिल्म देख लेगी और क्या बिगड़ेगी?

इसे भी पढ़े – अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की, कहा मेरा दिल जानता कि मैं कैसे सरकार चला रहा हूं….

बता दें, दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली का बजट पेश करते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’का ऐलान किया था, इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे, इसी कार्यक्रम में केजरीवाल ने उक्त बाते कही.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.