AB News

Chhattisgrah crime news: अंधविश्वास ने ले ली 2 भाइयों की जान, घर के अंदर तंत्र-मंत्र की साधना, 4 स्थिती गंभीर..

Chhattisgrah crime news

सक्ती।  छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में अंधविश्वास के चलते दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि परिवार के चार सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक ही परिवार के सदस्यों ने अंधविश्वास के कारण अपने आपको घर में कैद कर लिया था। यह घटना बारद्वार थाना क्षेत्र में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, तादुंलागां के एक ही परिवार के 6 लोगों ने अपने आपको को घर में कैद कर लिया था। वे लोग कुछ दिनों से घर से बाहर ही नही आ रहे थे। इस पर आस-पास के लोगों को कुछ अनहोनी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत 112 में कॉल किया।

Chhattisgrah crime news

112 की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खटखटाया गया। जब परिवार के किसी एक सदस्य ने ने दरवाजा खोला। तो अंदर का मंजर देखकर पुलिस के होस उड़ गए।

दो युवकों की मौत

 

घर के दो युवक बेहोश पड़े हुए थे। पुलिस रे द्वारा युवकों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गय़ा। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Chhattisgrah crime news

क्या था मामला

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि बीती रात एक परिवार के छह सदस्य एक बाबा की फोटो के सामने साधना कर रहे थे। इस समूह में तीन युवक, दो युवतियां और उनकी मां शामिल थीं। परिवार के लोग कई दिनों से बिना भोजन के साधना कर रहे थे और खुद को घर में बंद कर रखा था। साधना के दौरान दो युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य चार सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा हैं कि, अस्पताल में भर्ती दो सदस्य विक्षिप्तों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। यह घटना बुधवार को गांव वालों की सूचना के बाद सामने आई।

Exit mobile version