AB News

Chhattisgarh’s daughter held hostage in Oman: छत्तीसगढ़ की बेटी मुस्लिम देश में बंधक, विधायक ने सुरक्षित वापस लाने का दिया आश्वासन

दुर्ग. छत्तीसगढ़ भिलाई में रहने वाली जोगी दीपिका को अरब देश ओमान में बंधक बना लिया गया है, महिला ने खुद वीडियो जारी कर ये बात कही, महिला ने अपना खुद का वीडियो बनाया है, वीडियो में कहा कि जिस महिला के घर वह काम कर रही है, वो उसे लगातार टॉर्चर कर रहे है और उससे गाली गलौज मारपीट कर लगातार परेशान किया जा रहा है, दीपिका ने जब काम नहीं करने और वापस भारत जाने की बात कही तो उसे कमरे में बंद कर मारपीट की गई, जिसकी जानकारी उसने अपने पति को वाट्सअप पर दी है, इतना ही नहीं महिला से कहा गया कि वापस जाना है तो तीन लाख रूपये दो जब वो पैसे देगी तभी उसे इंडिया जाने दिया जाएगा नही तो उसे बेच दिया जाएगा, वीडियो आने के बाद पति ने की थाने में शिकायत की और विधायक से भी गुहार लगाई है.

बंधक बनाई गई दीपिका की उम्र 29 वर्ष है और भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली है, पति मुकेश ने बताया कि उनकी पत्नि को हाउस मेड की नौकरी करने के लिए 30 मई 2023 को अरबी प्रायद्वीप के पूर्व-दक्षिण में स्थित एक मुस्लिम देश ओमान गई थी, केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से उसे यह नौकरी मिली, भिलाई खुर्सीपार के मुल्ला मोहम्मद इमरान खान ने उसे यह नौकरी दिलाई, ओमान में मुनीर और हफीजा के घर वह खाना बनाने का काम करने के लिए गई थी, लेकिन वहां उसे बंधक बनाकर उससे काम लिया जा रहा है.

इस मामले में जब मुकेश विधायक रिकेश सेन से मिले तो विधायक ने संज्ञान लेते हुए सीएसपी, केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखने की बात कही और पत्नि को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन भी दिया.

Exit mobile version