CHHATTISGARH WEATHER NEWS
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में तापमान में असामान्य बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य विभाग ने लू और गर्म हवाओं से बचाव के लिए परामर्श जारी किया है । गर्मियों में यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है। ऐसे में तेज धूप और लू का खतरा और भी बढ़ जाता है। हीट स्ट्रोक से लोगों के बीमार पड़ने और मौत का भी खतरा रहता है।
इसे देखते हुए सरकार ने सभी निकायों और जिला प्रशासन के लिए अभी से जरुरी निर्देश और एडवाइजरी जारी की है। इसमें निकायों और जिला प्रशासन को अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। गर्मी से उत्पन्न बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे उच्च प्रोटीन युक्त भोजन न करें। हवादार जगहों पर रहें। प्यास नहीं लगने पर भी लोगों को पर्याप्त पानी पीना चाहिए।
CHHATTISGARH WEATHER NEWS
समय-समय पर ओआरएस का घोल बनाकर पिएं। घर में बने पेय पदार्थों जैसे- नींबू पानी, बटर मिल्क, लस्सी, फलों का जूस आदि का सेवन करें। तरबूज, खीरा, नींबू और संतरा जैसे ताजे फलों का सेवन करें। पतला, ढीला और सूती कपड़े पहनें। हल्के रंग के कपडे ही पहने।