AB News

Chhattisgarh Weather : गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, रायपुर समेत कई जिलों में बदला मौसम, जल्द सक्रिय होगा मानसून

Chhattisgarh Weather

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। बीती रात हुई तेज बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है।

मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश में इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, दंतेवाड़ा समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। साथ ही, कई जगहों पर तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है। इसके साथ ही विभाग ने यह भी बताया कि 15 जून के आसपास पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है, जिससे किसानों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

read more – Aaj Ka Rashifal 11 June 2025 : ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा से चमकेंगी ये 3 राशियां, धन-धान्य और सफलता में होगी वृद्धि !!!!

Exit mobile version