spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…! 108 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला…SP ने जारी किए आदेश…यहां देखें जंबो List

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर। Police Transfer : जिले में कानून-व्यवस्था को और सशक्त करने एवं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक...

Latest Posts

Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में 2 मार्च को फिर से बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Chhattisgarh Weather

रायपुर। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा में होने के चलते मौसम थोड़ा बदला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है।

कोरिया, पेंड्रा, मुंगेली और कबीरधाम जिले के एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मंगलवार को बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और बालोद में बारिश और ओलावृष्टि के बाद से एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Chhattisgarh Weather

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में ठंडी हवा चलने के साथ ही मौसम शुष्क रहा। पेंड्रा और बालोद में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल रही।

विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में बढ़ोतरी के चलते इन दिनों शहरी क्षेत्रों में ठंड लगभग गायब सी हो गई है, हालांकि ग्रामीण व आउटर में थोड़ी ठंड बनी हुई है।

Chhattisgarh Weather

बालोद में 6.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। खड़गवां में ओले गिरने से धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के साथ 15 मिनट तक ओलों की बारिश से आम के और महुए के फूल भी झड़ गए हैं। मौसस वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

मंगलवार को डोंगरगढ़ जिला 34.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। बिलासपुर संभाग के एक दो जिलों में भी बारिश दर्ज की गई। रायगढ़ में गरज चमक के साथ छींटे पड़े।

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.