AB News

Chhattisgarh Train Cancelled : यात्रा की योजना पर असर छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनें 4 दिनों के लिए रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ सकती हैं परेशानियां

Chhattisgarh Train Cancelled

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए यह बुरी खबर है। रेलवे ने 16 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह निर्णय रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते लिया गया है।

बता दें कि रद्द की गई ट्रेनों में मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जिससे रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। वहीं रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यह काम यात्रियों की भविष्य की सुविधा के लिए किया जा रहा है, जिससे रेल यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम होगी। यह अस्थायी असुविधा भविष्य में बेहतर सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेल की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

Chhattisgarh Train Cancelled

संभावित प्रभाव:
कैंसिल होने वाली गाड़ियां के नाम-

1. गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 16 और 17 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 17 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर 18 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर 18 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर 19 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 19 जनवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।

READ MORE – Pareeksha Pe Charcha : छत्तीसगढ़ की बेटियां स्नेहा और गुनगुन ‘परीक्षा पे चर्चा’ में करेंगी पीएम मोदी से संवाद, रजिस्ट्रेशन ने बनाया नया रिकॉर्ड

Exit mobile version