Chhattisgarh Ration Card Renewal update
रायपुर। छत्तीसगढ़ राशन कार्ड धारियों के लिए राहत की खबर है की छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य दिनांक 25 फरवरी 2024 तक बढ़ाया गया है।
जिन भी कार्ड धारियों ने अभी तक अपना नवीनीकरण नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द नवनीकरण करवा ले। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल दास बघेल ने लोगों की सुविधा को देखते हुए छूटे हुए राशनकार्डधारी हितग्राहियों का प्राथमिकता से ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन के लिए खाद्य विभाग को तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
Chhattisgarh Ration Card Renewal update
नवनीकरण के बाद सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए नया राशन कार्ड जारी किया जायेगा। 14 फरवरी तक लगभग 57 लाख 19 हज़ार 495 राशन कार्ड का नवनीकरण हुआ है। खाद्य विभाग ने नवनीकरण के लिए ऑनलाइन नवनीकरण सुविधा भी शुरू किया है, जिसका लाभ लोगो द्वारा उठा कर नवनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे है ।
खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
Chhattisgarh Ration Card Renewal update
राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण का फॉर्म कैसे भरें?
सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीन का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
जैसे कि आपके ग्राम या फिर वार्ड का नाम, ग्राम पंचायत/नगरी निकाय, तहसील या विकासखंड और जिला आदि का नाम दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको आवेदक का नाम, पिता पति का नाम और राशन कार्ड क्रमांक जाति और अपना पता दर्ज करना होगा।
साथ आपको अपना मोबाइल नंबर जन्मतिथि बैंक खाता की मांग बैंक का नाम ब्रांच का नाम आदि जानकारी दर्ज कर राशन कार्ड में लिखित सभी सदस्यों का विवरण दर्ज करना होगा।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको नवीनीकरण फॉर्म के अंत में अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
इस प्रकार आप राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म को सही से भरने के बाद अपने नजदीकी राशन वितरण की दुकान पर जमा कर कर सकते हैं।
Chhattisgarh Ration Card Renewal update
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि
Chhattisgarh Ration Card Navinikaran की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 है।
CG Ration Card Renewal किस प्रकार किया जा सकता है?
राशन कार्ड का नवीनीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकता है।