AB News

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : 10,000 दीपोत्सव के साथ मनाया जायेगा छत्तीसगढ़ का 24वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी समेत सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Chhattisgarh Rajyotsava 2024

रायपुर। आज, 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ अपना 24वां राज्य स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर PM मोदी व सीएम साय ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बता दें कि हर साल राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार सरकार ने दीवाली पर्व के मद्देनजर राज्योत्सव को 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

read more – Cylinder blast in Kanpur: कानपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, शख्स के उड़े चिथड़े,नालियों में बहा खून, पत्नी गंभीर रूप से घायल, मातम में बदली खुशियां

तो वहीं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी नागरिकों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने की अपील की है। बात दें छत्तीससगढ़ राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटलनगर में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसी कड़ी में राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध गायक शामिल होंगे।

4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी), 5 नवंबर को नीति मोहन, और 6 नवंबर को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिता अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या राज्योत्सव के मुख्य आकर्षणों में शामिल है। राज्योत्सव के समापन दिवस पर, 6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

Chhattisgarh Rajyotsava 2024

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

PM मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होने X पोस्ट में लिखा, समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।

Chhattisgarh Rajyotsava 2024

भूपेश बघेल ने स्थापना दिवस की दी शुभकामना

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 24 साल पूरे होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “आज छत्तीसगढ़ के 25 वां स्थापना दिवस हे। राज्य के जम्मो लइका, सियान, दाई-दीदी, बहिनी अऊ युवा मन ल गाड़ा-गाड़ा बधई अऊ शुभकामना। एक सुखी समर्थ छत्तीसगढ़ के हमर पुरखा मन सपना देखे रिहिस ओखर बर संघर्ष करे रिहिस। ओ सपना ला साकार होवय अइसे रद्दा मा हमन ला चलना हे। हर छत्तीसगढ़िया ला अपन बोली भाखा पर गरब होवए और अपन तीज तिहार ला उत्साह से मनावय तभे राज्य बने के अर्थ सही मायने में पूरा होही……. बहुत बधई”

read more – PM Modi on Diwali : PM मोदी ने कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ मनाई दीवाली

Exit mobile version