Chhattisgarh Rajim Kumbh Kalpa Mela
राजिम। छत्तीसगढ़ की प्रयागनगरी राजिम में आयोजित कुंभ कल्प में 3 मार्च को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती औैर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के साथ वृंदावन और मध्यप्रदेश के संत भी पहुंचेंगे। उन्होंने राजिम कुंभ में पहुंचने की सहमति दे दी है।
राजिम कल्प कुंभ समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा ने बताया कि डासना देवी मंदिर के महंत और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद महाराज, वृंदावन आश्रम के प्रेमानंद महाराज और मध्य प्रदेश के गुरुशरण शर्मा उर्फ पंडोखर सरकार राजिम पहुंचेंगे।
8 मार्च को शाही स्नान
राजिम कुंभ में तीन महत्तवपूर्ण शाही स्नान होंगे। पहला स्नान 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन। दूसरा स्नान चार मार्च जानकी जयंती के दिन होगा। तीसरा स्नान आठ मार्च को शिवरात्रि के दिन होगा।
आज के आयोजित कार्यक्रम
- पंडवानी
- रामायण
- फाग मंडली
- भजन संध्या
- सतनाम मंगल भजन
- भजन
- बारहमासी नृत्य
- सुवा नृत्य
कल्प कुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कि गयी सर्वोत्तम सुविधा
कुंभ स्थल में अपनी प्रस्तुति देते स्थानीय कलाकार