spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…! 108 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला…SP ने जारी किए आदेश…यहां देखें जंबो List

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर। Police Transfer : जिले में कानून-व्यवस्था को और सशक्त करने एवं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक...

Latest Posts

CHHATTISGARH RAIPUR : राजधानी रायपुर में दर्दनाक हादसा, इंडेन गैस टैंकर की चपेट में आकर रिटायर्ड आर्मी पर्सन की मौके पर मौत

CHHATTISGARH RAIPUR

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इंडेन गैस टैंकर ने रिटायर्ड आर्मी पर्सन को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि बुजुर्ग चार धाम यात्रा से ग्रुप के साथ वापस घर लौट रहा था। इस दौरान बस खाने के लिए ढाबे के पास रुकी। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि बबन राव 75 वर्षीय थे और सेना से रिटायर हो चुके थे। वह परिवार के साथ चारधाम यात्रा पर गए थे, जो एक धार्मिक यात्रा है। हादसा उनके जीवन का अंत लाया, जो एक सैनिक के रूप में देश की सेवा कर चुके थे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, शंकर गणेश राव ने आरंग शिकायत दर्ज करवाया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह जालना जिला महाराष्ट्र के रहने वाला है। वे लोग बस से चार धाम की यात्रा करके वापस महाराष्ट्र लौट रहे थे। महासमुंद रोड नेशनल हाईवे में ढील्लन ढाबा के पास खाने-पीने के लिए बस रुकी थी। तभी रायपुर की तरफ से तेज रफ्तार में इंडियन गैस टैंकर आ रहा था। टैंकर ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बबन राव लाहने को कुचल दिया।

READ MORE – Tanker Explosion In Nigeria : नाइजीरिया में त्रासदी, गैसोलीन टैंकर विस्फोट से 70 लोगों की दर्दनाक मौत

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.