Chhattisgarh PM shri yojana
रायपुर। छत्तीसगढ़ को एक बार फिर केंद्र सरकार करोड़ो की सौगात देते प्रदेश के 78 स्कूल को पीएम श्री योजना में शामिल कर ली हैं। इसके लिए सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया हैं। अब राज्य में पीएम श्री स्कूलों की संख्या बढ़कर 341 हो गई हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के 78 स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप विकसीत करने का फैसला किया गया हैं। CM विष्णु देव साय ने इस खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त भी काया हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश के पहले 263 स्कूलों को इसमें शामिल किया गया थाष वही नई मंजूरी मिलने के बाद यह 341 हो गई हैं।
Chhattisgarh PM shri yojana
सीएम ने कहा- शिक्षा को नई उंचाईयों के क्षेत्र में ले जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम श्री योजना में शामिल स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सांइस एवं प्रोफेशनल लैब, लाइब्रेरी आदि कि व्यवस्था की जाएगी, इससे शिक्षा को नई उंचाईयों के क्षेत्र में ले जाएगा। इसके साथ ही सीएम साय ने इस महत्तवपूर्ण निर्णय के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया हैं।
अत्याधुनिक लैब और डिजीटल लाइब्रेरी की सुविधा
पीएम श्री योजना में पहले चरण में 211, तीसरे में 51 और चौथे में 78 स्कूलों को शामिल किया गया हैं। पहले चरण की तहत शालाओं को अपग्रेड किया जा चुका हैं वही चौथे चरण में 78 स्कूलों को कक्षा 1 से 12 तक किया गया हैं। इन स्कूलों में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, सांइस और मैथ्स के लिए अत्याधुनिक लैब, डिजीटल लाइब्रेरी और खेल सुविधांओ की व्यवस्था की जाएगी।
Chhattisgarh PM shri yojana
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुरूवात 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया था। इस योजना के तहत प स्कूलों को 2-2 करोड़ रूपए देकर आदर्श स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पीएम श्री स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दिल करने का लक्ष्य रखा गया हैं।