Chhattisgarh Pitbull Attack
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में 2 पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला कर दिया। शुक्रवार को अनुपम नगर में मस्जिद के सामने में ऑटो रिक्शा चालक सलमान खान पार्सल छोड़ने डॉ. संध्या राव के घर आया हुआ था। इसी दौरान दोनों पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया। एक ने अपने जबड़े से युवक के हाथों को नोंच दिया। वहीं दूसरा डॉग युवक के पैरों को काटते रहा।
read more – PURI JAGANNATH TEMPLE : एक बार फिर 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, मंदिर के खजाने से उठेगा परदा
ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। वही कालीमाता वार्ड के स्थानीय पार्षद अमितेश भारद्वाज ने बताया कि यहां संध्या राव नाम की महिला रहती है जो पेशे से डॉक्टर है। उन्होंने घर में 3 डॉग्स पालकर रखे हैं। इसमें दो पिटबुल ब्रीड और एक दूसरी ब्रीड का है।
Chhattisgarh Pitbull Attack
खबरो के अनुसार शुक्रवार को डॉक्टर संध्या राव के घर वॉलपेपर छोड़ने ऑटो में आए डिलीवरी बॉय घर के अंदर जाने के लिए दरवाजे के पास वह पहुंचा ही था, कि उस पर कुत्तों ने हमला कर युवक के पैर-हाथ को जबड़े में फंसा लिया। कुत्तों के हमले से डिलीवरी बॉय घबराकर बाहर की तरफ भागा। सलमान ने किसी तरह कार पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि, भारत सरकार ने पिटबुल समेत 23 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन डॉग को इंपोर्ट करना और ब्रीडिंग अवैध घोषित किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि रायपुर में प्रतिबंधित कुत्ते की इस नस्ल को कैसे पाला गया है?
पिटबुल नस्ल के कुत्तों को 41 देशों में प्रतिबंधित किया गया है, जिनमें अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, कनाडा, इटली और फ्रांस समेत अन्य देश शामिल हैं। इन देशों में पिटबुल को रिहायशी इलाकों में रखना भी वर्जित है। पिटबुल जब किसी पर हमला करते हैं तो अपने जबड़ों में दबोच लेते हैं। उनके जबड़े एक तरह से लॉक हो जाते हैं जिसे छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है।
Chhattisgarh Pitbull Attack
घटना के बाद संध्या राव ने घायल सलमान खान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से उससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई। पार्षद अमितेश भारद्वाज ने बताया कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। पार्षद अमितेश भारद्वाज और कॉलोनीवासियों ने निगम कमिश्नर और पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
इस घटना के बाद से कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। कॉलोनीवासियों का कहना है की यह घटना बेहद दर्दनाक और भयावह है। पहले भी इनके यहां के पिटबुल डॉग ने कई लोगो पर हमला किया है और दौड़ाया भी है, जो सामने आते हैं उसको काटते हैं।
इन 23 कुत्तों की नस्लों पर लगा है बैन
- पिटबुल टेरियर
- टोसा इनु
- अमेरिकी स्टैफर्डशायर टेरियर
- फिला ब्रासीलिरो
- डोगो अर्जेंटीनो
- अमेरिकी बुलडॉग
- बोअरबोएल कांगल
- मध्य एशियाई शेफर्ड कुत्ता
- कोकेशियान शेफर्ड कुत्ता
- दक्षिण रूसी शेफर्ड डॉग
- टॉर्नजैक
- सरप्लानिनैक
- जापानी टोसा
- अकिता
- मास्टिफ
- टेरियर्स
- रोडेशियन रिजबैक
- वुल्फ डॉग
- कैनारियो
- अकबाश डॉग
- मॉस्को गार्ड डॉग
- केन कोर्सो
- बैंडोग