AB News

Chhattisgarh News : जशपुर में सागौन लकड़ी के तस्कर गिरफ्तार, ट्रैक्टर और सगौन के 10 बड़े लट्ठे जब्त

Chhattisgarh News

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने सागौन लकड़ी की अवैध कटाई कर तस्करी कर रहे आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि पेड़ काटने वाला एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी के लिए टीम लगी हुई है।

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिला कि, कुंजारा जंगल में वनों की कटाई हो रही है। सुचना मिलते ही तत्काल पुलिस और वन विभाग ने मौके पर पहुंची और टीम ने घेराबंदी कर जंगल में देखा की केरसई गांव निवासी पंकज यादव (35 वर्ष) ने सागौन के दो पेड़ों को काट दिया है,

और उसे टुकड़ों में काटकर ट्रैक्टर में ले जाने की तैयारी कर रहा था। जिसके बाद पुलिस की गस्त की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से 10 बड़े लट्ठे सागौन लकड़ी कीमती लगभग 60 हजार रू. से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया। वन विभाग ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम का प्रकरण तैयार कर कार्रवाई की।

Exit mobile version