spot_img
Friday, May 2, 2025

Raipur Road Accident : तेलीबांधा ब्रिज पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, चालक फरार

Raipur Road Accident रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह 5 से 6 बजे के...

Latest Posts

Chhattisgarh News : तनख्वाह की मांग करने पर ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवर को लोहे की रॉड से पिट कर किया घायल, अस्पताल जाकर भी दी धमकी

Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ट्रांसपोर्टर द्वारा अपने ड्राइवर को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्टर ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से अपने ड्राइवर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। अभी ड्राइवर फिलहाल चलने-फिरने में असमर्थ है। प्राथमिक उपचार के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल ड्राइवर का नाम विकास तिवारी (22) है। अटारी चंदनडीह के पास ट्रक लाकर ड्राइवर ने पार्क किया। यहां आए ट्रक के मालिक जसविंदर सिंह से विकास ने अपना वेतन मांगा। जसविंदर ने ये कहकर उसे झिड़क दिया कि वो डीजल चुराता है।

Chhattisgarh News

इस बात काे लेकर दोनों की आपस में कहासुनी हो गई। करीब 6 महीने से उसे वेतन नहीं मिला था जिससे विकास को जसविंदर से करीब 33 हजार रुपए लेनी थी। विकास ने विरोध किया, तो जसविंदर ने ट्रक के टायर खोलने वाले बड़े रॉड से उस पर हमला कर दिया। यह देख वह मौजूद दूसरे कर्मचारी डर की वजह से उसे बचाने नहीं आए, और जसविंदर उसे पीटने के बाद वह से चला गया।

घायल ड्राइवर ने बताया कि इसके बाद उसने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके उसने मदद मांगी। पुलिस जवान ही विकास को अस्पताल लेकर आए। उसके पीठ और टांगों में चोट आई है। अस्पताल लाए जाने के कुछ देर बाद जसविंदर ने फिर वहां पहुंचकर विकास काे धमकाया। आमानाका थाने की पुलिस ने हमलावर जसविंदर के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.