CHHATTISGARH NEWS
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद, युवक को ट्रेन की सीढ़ी और जाली काटकर निकाला गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि युवक का नाम त्रिलोकचंद दलई है। वह ओडिशा का रहने वाला था। युवक पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस पर सवार था। करीब 10 बजे के आसपास ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही युवक खाने-पीने के सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा। कुछ देर बाद ट्रेन तेज रफ्तार में चलने लगी। युवक हड़बड़ी में ट्रेन के सीढ़ी में पैर रखा और फिसल गया। युवक को पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया और जख्मी हो गया।
CHHATTISGARH NEWS
युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंंसा
इस हादसे के दौरान लोगों ने ट्रेन के स्टाप चैन को खीचा गया। उसके बाद वहां भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई। जीआरपी के जवान ने युवक को निकालने की कोशिश की लेकिन पैर बुरी तरह से फंसे होने कारण निकल नही पा रहा था। उसके बाद कटर की मदद से ट्रेन की जाली और सीढ़ी काटकर निकाला गया।
युवक का ईलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल युक को आनन फानन में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही पुलिस ने युवक के मोबाईल से नंबर निकाल कर उनके परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंपेगी।