CHHATTISGARH NEWS
कांकेर। छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले में पुलिस के सामने खूंखार एलओएस महिला नक्सली कमांडर सहित चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बचार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं। एलओएस महिला नक्सली कमांडर पर 2010 में 27 जवानों की हत्या का मामला दर्ज हैं.
बता दें कि, नक्सलियों में दो महिला औऱ दो पुरूष नक्सली शामिल है.इन चारो नक्सलियों पर 12 लाख का इनाम घोषित था. नक्सलियों के आत्मसमर्पण के मामले में कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं.
एलओएस कमांडर ने किया आत्मसमर्पण
जानकारी के अनुसार, कांकेर के एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि सुरजन्ना उर्फ सिताय कोर्राम, जो कुएमारी एलओएस कमांडर थी और जिसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, ने आत्मसमर्पण कर दिया हैं। इसके खिलाफ 2007 से 2024 तक कुल 24 मामले दर्ज हैं। 2010 में नारायणपुर में एक घटना में 27 जवान शहीद हो गए थें, जिसमें यह महिला नक्सली शामिल थी।
CG POLICE BHARTI: युवाओं के लिए खुशखबरी, SI पदों के लिए मिली मंजूरी, 341 पदों नई वेकेंसी
CHHATTISGARH NEWS
नक्सलियों पर 1-1 लाक का ईनाम
इसके अलावा, कुएमारी एरिया कमेटी के सदस्य नरेश उर्फ लक्कू पुनेम पर भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह 2013 से 2023 तक 5 नक्सली घटनाओं में शामिल रहा हैं। कुएमारी एलओएस सदस्य सागर उर्फ गंगा और अंजू उर्फ सरिता शोरी पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था, और दोनों 2017 से 2023 तक 12 नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण
इन चारों नक्सलियों ने आज नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई हैं।