Chhattisgarh News
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रोबेशन पीरियड में काम कर रहें 24 डीएसपी का तत्काल ट्रांसफर बस्तर संभाग में कर दिया हैं। इन सभी अधिकारियों को बस्तर बीजापुर, सुकमा, कांकेर, और नारायणपुर इलाकों में भेजा गया हैं। राज्य सरकार लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। बता दें कि, ट्रांसफर किए गए 24 डीएसपी इससे पहले मुंगेली और महासंमुद जगहों पर काम कर रहें थे।

काबिल अधिकारियों को भेजने के निर्देश
केंद्र सरकार ने 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 24 और 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अमित शाह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काबिल अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए थे।
Chhattisgarh News
नक्सल समस्या के खत्म करने में मदद
उच्च अधिकारियों का कहना है कि युवा अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भेजने से नक्सल ऑपरेशनों को समझने में आसानी होगी और समस्याओं को जल्दी हल करने में मदद मिलेगी।