Chhattisgarh News
सरस्वती, रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्र ओपी चौधरी ने आदेश पर GST के ज्वाइंट कमीश्नर दीपक गिरी को निलंबित कर दिया हैं। कमीश्नर ने बिलासपुर में संचालित एक कोचिंग के व्यवसायी को मानसिक प्रताड़ना देने के साथ ही साथ रिश्वत की मांग की थी।
दरअसल, बिलासपुर एक कोचिंग व्यवसायी द्वारा एक अधिकारी के खिलाफ अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना और रिश्वत मांगने की शिकायत किए जाने के बाद कार्रवाई की गई है। इस शिकायत के आधार पर मंत्री चौधरी के निर्देश पर राज्य कर विभाग (राज्य जीएसटी) के बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित कर दिया गया है।
राजस्व वृद्धि के लिए व्यवसायियों को परेशान न करे
मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि व्यवसायियों को प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि विभागीय कार्यवाही में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।