spot_img
Wednesday, July 30, 2025

छत्तीसगढ़ म तबादला एक्सप्रेस जारी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारी मन होइस एति ओति

छत्तीसगढ़ म ये दिन 'तबादला एक्सप्रेस' पूरा जोरो ले होवत हे. राज्य सरकार सरलग विभिन्न विभाग म अधिकारी मन के तबादला करत हे. इही...

Latest Posts

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा के कार्यकाल की बढ़ी अवधि, 6 महीने का एक्सटेंशन, आज थी रिटायरमेन्ट की तिथि

Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा का कार्यकाल छह महीने के लिए और बढ़ाया गया है। जुनेजा अब वर्ष 2025 के फरवरी महीने तक पद पर बने रहेंगे। इसके लिए भारत सरकार ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद अशोक जुनेजा (IPS बैच-1989) अपने पद पर लगातार सेवा देते रहेंगे।

read more – SAGAR CRIME NEWS : सागर जिले में पचास साल पुरानी कच्ची दीवार भराभराक गिरने से शिवलिंग बना रहे नौ बच्चों की मौत, सीएम ने जाहिर किया दुःख, मृतकों के परिजनों के लिए 04 लाख मुआवजे की घोषणा

जुनेजा को एक्सटेंशन देने के लिए राज्य सरकार ने ही केंद्र में प्रस्ताव भेजा था। आपको बता दें कि जुनेजा का कार्यकाल चार अगस्त को खत्म होना था। इससे पहले पिछली सरकार ने भी सेवा-वृद्धि देकर पद पर बनाए रखा था। अब फिर से एक्सटेंशन मिलने के बाद अशोक जुनेजा फरवरी 2025 तक छत्तीसगढ़ के DGP बने रहेंगे।

Chhattisgarh News

अशोक जुनेजा के कार्यकाल की अवधि बढ़ने के पीछे कई बड़ी वजह बताई जा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में हाल के कुछ वर्षों में नक्सल मोर्चे पर राज्य सरकार को बड़ी सफलताएं मिली हैं। जिसके कारण बीते छह महीने में कई नक्सली मारे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि जुनेजा के कार्यकाल को बढ़ाने के पीछे इस विषय को ही आधार बनाया गया है। उसके पीछे की अंतिम रणनीति पर मुहर के साथ ही सरकार और फोर्स में सामंजस्य बनाने में जुनेजा की अहम भूमिका रही है।

11 नवंबर 2021 को तत्कालीन डीजीपी डीएम अवस्थी को हटाकर अशोक जुनेजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी डीजीपी बनाया गया था। इसके 10 महीने बाद राज्य सरकार ने 5 अगस्त 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी बना दिया था।

शामिल थे रेस में कई नाम

चर्चा ये थी कि, अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के बाद आईपीएस अफसर अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बन सकते हैं। गौतम 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनके अलावा 1992 बैच के आईपीएस अफसर पवन देव, 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता के साथ ही राजेश मिश्रा के भी नाम भी इस रेस में शामिल थे। हालांकि अब फरवरी 2025 तक इस पर विराम लग गया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.