Chhattisgarh news
बीजापुर। छत्तीसगढ़ की सीमा पर तेलंगाना के मुलुगु जिला में 22 जुलाई को जंगल में फंसे 130 पुलिस जवानों को लगभग 7 दिनों के बाद हेलीकॉप्टर से निकाला गया। गौरतलब है कि जंगलों में नक्सलियों तलाशी के लिए जवानों की ग्रेहाउंड्स टीम गई थी। यहां जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी, मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक 5 लाख इनामी नक्सली मार गिराया था।
मुठभेड़ के बाद ग्रेहाउंड्स पुलिस बल इलमिडी मुठभेड़ में भाग लेने के बाद वापसी के दौरान भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान आने पर जवान वाजेदु मंडल में पेनुगोलू टीलों में फंस गए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, 130 जवानों में से कुछ जवान बीमार हो गए थे और 2 जवानों की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी। तेलंगाना पुलिस को बारिश थमने के बाद तुरंत हेलिकॉप्टर की मदद से वाजेदु मंडल के मंडपाका गांव पहुंचाया, बीमार जवानो को मुलुगु जिला का अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए जाया गया।