Chhattisgarh News
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीजेपी कार्यालय में सीएम विष्णुदेव साय ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सीएम साय को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हालांकि मुख्यमंत्री साय अपना जन्मदिन जशपुर में मनाएंगे। सीएम साय बगिया के आदिवासी जनजाति बालक आश्रम में बच्चों संग जन्मदिन मनाएंगे।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने फोटो शेयर कर ट्विटर पर लिखा, छत्तीसगढ़ प्रदेश के पालनहारी सरकार के कर्मठ, यशस्वी मुख्यमंत्री साय को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम विष्णुदेव साय को उनके जन्म दिवस की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
Chhattisgarh News
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज 21 फरवरी को जन्म दिवस है। ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत टेमरी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों संग न्योता भोज दिया विधायक साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जन्मदिन के एक दिन पूर्व आज स्कूली बच्चों के साथ न्योता भोज कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामना प्रेषित किया
Chhattisgarh News
इस अवसर पर विधायक साहू ने विद्यालयीन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।
विधायक मोतीलाल ने कहा कि अगर बच्चे पौष्टिक भोजन करेंगे तो उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में सकारात्मक गति मिलेगी और शरीक तथा मानसिक रूप से मज़बूत बच्चे शिक्षा में अग्रणी रहेंगे हमारे बच्चे शिक्षा में अग्रणी रहेंगे तब प्रदेश एयर देश का भविष्य भी अग्रणी रहेगा।
Chhattisgarh News
न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं अथवा अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देश से यहाँ प्रत्येक स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की पहल प्रारंभ हो गई है।
Chhattisgarh News
भोजन के दौरान विधायक ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए बच्चों को पौष्टिक भोजन के लाभ और शिक्षा ग्रहण के महत्व पर बात करते दिखे। विधायक साहू ने बच्चों को स्वयं भोजन परोसे और उनके बीच चटाई पर बैठकर भोजन भी किया।
वही बधाई देते मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्य उगाने वाले, कार्यभार ग्रहण करते ही प्रथम दिवस से प्रदेश की जनता की सेवा में तत्पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिवस पर ढेरों-ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएँ। प्रभु श्रीराम आपको निरंतर प्रदेश वासियों के हित में कार्य करते रहने की ऊर्जा प्रदान करें।