AB News

Chhattisgarh News : निर्धारित समय के बाद बार संचालन करने पर बिलासपुर पुलिस ने 36 सिटी मॉल के तंत्रा बार पर की कार्रवाई..

Chhattisgarh News

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2024 को 36 सिटी मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर संचालित तंत्रा बार में युवक युवतियों के बीच देर रात लड़ाई झगड़े की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर 36 सिटी मॉल के अंदर पहुँच कर चेकिंग करने पर पाया गया कि 36 सिटी मॉल के बाहर लगभग छह से आठ युवक युवतियां नशे की हालत में आपस में मारपीट कर रहे थे जो पुलिस के पहुँचते ही सभी वहाँ से फ़रार हो गए ।

बार में चेकिंग के दौरान पता चला की देर रात लगभग एक बजे तक शराब एवं खाने की सामग्री चखना बार संचालकों एवं मैनेजर के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है इसके साथ ही ऊँची आवाज़ में म्यूज़िक चलाकर नशे की हालत में युवक युवतियां रात्रि 1 बजे डान्स करते हुए भी पाए गए।

read more – ELON MUSK : X (पहले ट्विवटर) के मालिक ने किया ऐलान, नए यूज़र को देना होगा शुल्क, पैसा वसूलने का नया तरीका

Chhattisgarh News

इस तरह देर रात निर्धारित समय के बावजूद बार संचालकों द्वारा बार संचालित करना लाइसेंस के निर्धारित शर्तों के उल्लंघन करना पाया गया इसके साथ नशे में धुत युवक युवतियां देर रात लड़ाई झगड़े एवं मारपीट जैसी घटना को अंजाम देते हैं।
पुलिस के द्वारा मौक़े पर पंचनामा बनाकर गवाहों के समक्ष बार के मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों के ख़िलाफ़ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बार संचालकों को हिदायत दी गई कि वो निर्धारित समय के बाद बार का संचालन न रखें।

साथ ही मारपीट एवं लड़ाई झगड़े में चोटिल युवक एवं युवती ने थाना सिविल लाइन उपस्थित होकर सूचना दी कि दो ग्रुप के बीच में बार के अंदर ही विवाद की स्थिति निर्मित हुई और बार के बाहर सिटी मॉल के पार्किंग के आस पास दोनों ग्रुप लड़ाई करने लगे।
पीड़ितों के आवेदन पर थाना सिविल लाइन में एफ़आइआर दर्ज कर विवेचना की गई।

 

Exit mobile version