Chhattisgarh News
रायपुर। भाजपा के द्वारा मोदी का पोस्टर लगाकर मेट्रो,वंदे भारत और बुलेट ट्रेन बढ़ाने के दावा पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा होर्डिंग में दावा कर रही है कि वह मेट्रो और बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे, बताये छत्तीसगढ़ में कहां चल रही है मेट्रो और बुलेट ट्रेन? जिसे वो विस्तार करने का दावा कर रहे हैं? भाजपा नेताओं को सरे आम पोस्टर लगाकर झूठ का प्रचार कर रही है।
छत्तीसगढ़ में ढ़ोल नगाड़ा के साथ एक वन्दे भारत ट्रेन शुरू हुई भी थी। पर महंगी टिकट ने गरीब मजदूर किसान छात्र आम आदमी को वंदे भारत से दूर रखा है और यात्री नहीं मिलने के चलते यह फेल हो गई। अंत में मोदी सरकार के रेल मंत्रालय ने वंदे भारत के डिब्बो की संख्या में कटौती करके बाकी यात्री डिब्बो को किसी और प्रदेश के वंदे भारत ट्रेन में जोड़कर मोदी से हरी झंडा दिखावा।
Chhattisgarh News
बीते 3 वर्षो में छत्तीसगढ़ से चलने वाली एवं होकर गुजरने वाली लगभग 62000 ट्रेनें रद्द हुई है। आज भी दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया। प्रदेश की जनता को ट्रेन यात्रा से मोदी सरकार ने वंचित किया है। जनता की ट्रेन बंद रही है और अडानी की ट्रेन कोयला लेकर दौड़ते रही है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के इस प्रकार से लोक लुभावने पोस्टर की समीक्षा जनता करेगी और लोकसभा में भाजपा के झूठ के खिलाफ मतदान करेगी। मोदी राज में न वादा अनुसार रोजगार मिला न महंगाई कम हुई ना किसानो की आमदनी बढ़ी है।