Chhattisgarh News
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के पुलिस मुख्यालय परिसर के अंदर अचानक गोली चलनी शुरू हो गई है। गोली चलाने वाला सीएएफ 14वीं बटालियन का जवान है और उसने डिप्रेशन के चलते फायर किया है। फिलहाल गोली चलने का कारण निकलकर सामने नहीं आया है।
Chhattisgarh News
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में सुबह 9 बजे PHQ परिसर के अंदर अचानक गोली चल गयी है। गोली चलाने वाले जवान का नाम अजय यादव है, जो सीएएफ 14वीं बटालियन में पदस्थ है। मिली खबरों के अनुसार जवान डिप्रेशन में चल रहा था। जवान ने तक़रीबन 12 राउंड फायर किए। इस फायरिंग में किसी को भी चोट नहीं आई है।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि, यह एक्सीडेंटल फायर है या जानबूझकर फायरिंग किया गया है। इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सभी आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं सीएएफ 14 वीं बटालियन के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।