CHHATTISGARH NEWS
अंबिकापुर। सरगुजा जिला कार्फबाल एसोसिएशन ने ’19वीं सब जुनियर’ और ’35वीं सिनियर’ राष्ट्रीय कोर्फबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ से शामिल होने के लिए 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता 17 से 20 मार्च 2024 तक आगरा, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है।
इस आयोजित टूर्नामेंट के राष्ट्रीय कोच ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरगुजा से सब जूनियर छत्तीसगढ़ कार्फबॉल टीम में “चंचल निषाद, ओम प्रकाश यादव व अमन ठाकुर’ और सीनियर छत्तीसगढ़ मिक्स कार्फबॉल टीम में साक्षी तिर्की, रागनी अगरिया और अभिषेक शर्मा का चयन हुआ है।
CHHATTISGARH NEWS
उन्होंने आगे बताया कि सरगुजा में कार्फबॉल खेल का राष्ट्रीय आयोजन भी किया जा चुका है। साथ ही इन खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुके हैं। बता दें रागनी अगरिया, साक्षी और अभिषेक शर्मा पूर्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं।
READ MORE – राहुल गांधी ने बिना नाम लिए अमित शाह को कहा था हत्यारा! अब लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर