Chhattisgarh News
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय की पत्नी कौशल्या साय ने अपने जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से बनी खीर और केक खिलाया और उनके साथ जश्न मनाया।कार्यक्रम सरदार प्रीतम सिंह सैनी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला श्यामनगर और शासकीय बालिका गृह खम्हारडीह में आयोजित किया गया था।
read more – MLA ANUJ SHARMA SANG RAM BHAJAN : तक्षशिला’ के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा ने सुनाया राम भजन
मुख्यमंत्री साय भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कौशल्या साय ने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि जन्मदिन का अवसर बच्चों के साथ खुशी मनाने का एक अच्छा अवसर है।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
Chhattisgarh News
मुख्यमंत्री साय ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों में बहुत प्रतिभा है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।कौशल्या साय ने बच्चों को शिक्षा और खेलकूद में ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को देश का भविष्य है और उन्हें देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।