Chhattisgarh News
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
आरोप है कि लगतार इस प्लाजा पर अवैध वसूली का काम हो रहा है जिसके कारण आम जनता परेशान है। एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय अनुपम नगर में कांग्रेस नेताओं ने इस अवैध वसूली का जमकर विरोध किया।
इसे भी पढ़े – सारंगढ़ जेल प्रभारी ने सर फटते तक कैदियों को मारा, VIDEO वायरल होने के बाद कलेक्टर ने बिठाई जांच कमेटी
Chhattisgarh News
क्षेत्रीय अधिकारी को अपनी शिकायत ज्ञापन के रूप में दी। अधिकारी को ज्ञापन देते हुए उपाध्याय ने बताया कि रायपुर भिलाई के रास्ते में पड़ने वाले इस प्लाजा का टेंडर खत्म हो गया है लेकिन वसूली अभी तक जारी है, इसके सीधे जिम्मेदार रायपुर-दुर्ग के सांसद हैं, जिनके पास ये शिकायत तो पहुँच रही है पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के आम नागरिक आज महंगाई से ऐसे ही बेतहाशा परेशान हैं और उसमें अवैध वसूली लेने से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह अवैध वसूली पूर्ण रूप से गैरकानूनी है।