spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Chhattisgarh News : बोराई पुलिस ने आयशर ट्रक में लाखों का अवैध गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपी को किया गिरफ्तार..

Chhattisgarh News

दीपक साहू. धमतरी। जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा पर अवैध तस्करों पर सतत् निगाह रख,उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिसके लिए समय पर प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत आज थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास द्वारा बोराई चेक पोस्ट नाके में स्टॉफ के द्वारा नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी। तभी उडिसा के तरफ से आ रहे एक ट्रक क्रमांक RJ-06-GD -5696 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया।

 

Chhattisgarh News

जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। वही पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर अशोक शर्मा पिता भेरु लाल शर्मा, उम्र 27 वर्ष, साकिन डोड़खेड़ा भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा,थाना केरेंड़ा राजस्थान और दूसरा जीवन लाल गुर्जर पिता भगवा राम गुर्जर उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम जोधा का खेड़ा तहसील आसिंद,बोरेला,भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा, थाना आसिंद राजस्थान के रहने वाला बताया।

जिससे तलाशी लेने पर 9 सफेद बोरे में 43 पैकेट खाखी टेप लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजन 221.313 किलोग्राम कीमती करीबन 44,26,260/- लाख रूपये एवं प्रयुक्त ट्रक भारत बेंज आयशर कीमती 2500000/- लाख रुपये,जुमला कीमती-:69,26,260/- रुपये का गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

Chhattisgarh News

साथ ही दोनों आरोपियों के विरूद्ध बोराई धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं मामले में आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस तरह इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी निरी.प्रमोद सउनि.देवनाथ सिन्हा,फरस राम निषाद,प्रआर. वेदराम मरकाम, सौरभ पटेल आर.प्रमोद गाहड़े का विशेष योगदान रहा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.