Chhattisgarh News
रायपुर। रायपुर में धमकी और गाली देते एक ऑडियो लगातार दो दिनों से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक शख्स खुद को अजीत कुकरेजा का PA बता रहा है। उसने एक दूसरे शख्स को फोन पर धमकाते हुए कहा कि, पैसे हमसे लिया और वोट कांग्रेस को दे दिया। दरअसल, पार्षद अजीत कुकरेजा ने कांग्रेस से बगावत करके रायपुर उत्तर से विधायक का चुनाव लड़ें थे।
यह ऑडियो उसी दौरान विधानसभा चुनाव का बताया जा रहा है। खुद को अजीत कुकरेजा का पीए बताने वाला शख्स किसी कन्नी नाम के शख्स से बात कर रहा है।वह शख्स कहता है कि, मैंने तुम्हारे घर में पैसे छोड़े हैं लेकिन इसके बाद भी तुम लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है।
Chhattisgarh News
तुम्हारा भाई सुनील छतवानी कांग्रेस के लिए काम कर रहा है। इसी बीच दोनों के बीच गाली गलौज भी होता है। पिछले 2 दिनों से यह ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ऑडियो में हुई बातचीत
कथित PA- हैलो.. मैं अजीत का PA बोल रहा हूं, आपने किसे वोट किया है।
दूसरा शख्स- मैंने अजीत भैया को ही वोट दिया है।
कथित PA- लेकिन आपका भाई सुनील छतवानी कांग्रेस को सपोर्ट कर रहा है।
दूसरा शख्स- वो अपनी मर्जी का मालिक है मैं उसे कुछ नहीं बोल सकता।
कथित PA- आप ने भी अजीत भैया से पैसा लिया है और कांग्रेस को वोट दिया है।
दूसरा शख्स- किसने बोला.. %$#@#$%
कथित PA- सागर दुलानी ने बताया कि आपने कांग्रेस को वोट दिया है।आपने 7 नम्बर गली में जो मकान लिया है, अजित भैया जिस दिन विधायक बन जाएंगे उस दिन तुम्हारे मकान की %$#@#$%.. देख लेना..
दूसरा शख्श भी इसी बीच गाली-गलौज करता है।
कथित PA- हमारे से पैसा लिए हो हमें वोट देना छोड़कर किसी और को वोट दे रहे हो। हमने आपको पैसा दिया आप कांग्रेस में वोट डाल रहे हो।
दूसरा शख्श- मेरी मर्जी मैं किसी भी पार्टी में वोट डालू। किसने पैसा दिया है मेरे घर में?
कथित PA- मैंने खुद आपके घर मे 500-500 के 3 नोट दिए हैं।अपने माँ की कसम खाकर बोलो किसे वोट डाले हो?
दूसरा शख्श- मैं श्मशान घाट में बैठता हूं, अपनी रोजी रोटी की कसम खाकर कहता हूं कि मैंने ट्यूब लाइट में वोट डाला है।
कथित PA- आपका भाई सुनील बोलता है हम कांग्रेस में वोट देते हैं। मैं किसका यकीन करूं बड़े भाई का या छोटे भाई का।
Chhattisgarh News
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है ऑडियो को लेकर जब कन्नी नाम के व्यक्ति से बातचीत की गई तो उस शख्स ने बताया कि समाज के किसी लड़के ने मस्ती मजाक करने के लिए फोन किया था। इस मामले में मेरी अजीत कुकरेजा से भी बात हुई ।
यह वायरल ऑडियो विधान सभा चुनाव के दौरान का है। वहीं पैसे लेनदेन की जो बात कही जा रही है वह गलत है। लगातार वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर अजीत कुकरेजा का कहना है कि लड़का शराबी है, जिसने मुक्तिधाम संभालने वाले कन्नी बाबा नाम के शख्स को फोन करके परेशान किया।
झूठ बोलकर मेरे नाम से खुद को PA बताया। जब आवाज से हम लोगों ने शख्स को पहचानने की कोशिश कि तो वह तेलीबांधा क्षेत्र का ही निकला। जिसके बाद उसने मुझसे माफी मांगी। कुकरेजा ने कहा की मेरा कोई PA नहीं है, शराबी शख्स ने परेशान करने के लिए सिर्फ मेरे नाम का इस्तेमाल किया है।