Chhattisgarh News
रायपुर। इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के बच्चे बुधवार को पहली बार रायपुर आए हैं। हालही में सुरक्षा बलों ने पहली बार हिड़मा के इलाके में कैंप लगाकर तिरंगा फहराया था। रायपुर में इन बच्चों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात की। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम शर्मा ने इन बच्चों के साथ भोजन भी किया।
बतादें कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों के रहने वाले से ये ग्रामीण पहली बार राजधानी रायपुर आए हैं। देश में हो रहे विकास की झलक दिखाने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को रायपुर भ्रमण कराया जाएगा। युवाओं को माल, एग्रीकल्चर कालेज, आंबेडकर अस्पताल आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इन्हें स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Chhattisgarh News
सीएम विष्णुदेव साय ने भी इन ग्रामीणों से मुलाकात की और डिप्टी सीएम के इस पहल की सराहना की। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही।
सीएम साय ने कहा कि, “पूवर्ती में सुरक्षा कैंप से आज 40 से अधिक बच्चे आए हैं। ये कभी जगदलपुर तक भी नहीं आए थे, लेकिन आज रायपुर आए हैं। हां घूम फिर रहे हैं और भजन कर रहे हैं। इसका श्रेय गृहमंत्री विजय शर्मा को जाता है। गृहमंत्री विजय शर्मा की सोच थी कि बच्चों को इधर लाया जाए, देश दुनिया दिखाई जाए। उस क्षेत्र के विकास के लिए हम “नियद नेल्लानार योजना” चला रहे हैं। इसके तहत बिजली, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं पहुंचाएंगे। इस दौरान जो भी सुरक्षा केंद्र है, वहां सरकार सभी सुविधाओं को पहुंचाएगी”
Chhattisgarh News
दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा आज प्रशानिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे थे। इस दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक भी मौजूद थीं। डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती समेत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकलगुड़ा सहित अन्य गांव के आदिवासियों से मुलाकात भी की। लगभग 40 आदिवासी युवा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बता दें कि सुकमा जिले में पड़ने वाले पूवर्ती, टेकलगुड़ा और सिलगेर गांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। यह नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव है। इन गांवों को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। हालांकि अब जवानों का प्रवेश इन गांवों में हो चुका है। नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में भी जवानों का कैंप स्थापित हो चुका है।
Chhattisgarh News
ऐसे में इन 3 गांवों से 40 लोग पहली बार रायपुर घूमाने के लिए लाया गया है। इन 40 लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल है। ये सभी लोग रायपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी दौरान ये लोग विधानसभा भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ये ग्रामीण राजिम कुभ मेला में भी जाएंगे।