AB News

Chhattisgarh News : बंगाल में 50 आदिवासी महिलाओं से बलात्कार, सीएम साय ने बंगाल सीएम को पत्र में लिखा, वोट की राजनीति के लिए ये कृत्य असहनीय

Chhattisgarh News

रायपुर। पश्चिम बंगाल का संदेशखाली चर्चा में हैं। यहां आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्य की ममता सरकार कटघरे हैं। देश भर मीडिया सवाल उठा रहा है। आदिवासी महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री साय ने ममता बनर्जी से माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही दोषियों को संरक्षण न देकर उनके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिलों ने माताओं-बहनों के साथ अन्याय की घटनाएं हो रही हैं। ऐसी घटनाओं को मुख्यमंत्री ने हृदयविदारक माना। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से मन को पीड़ा पहुंचती है।

Chhattisgarh News

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि आपके प्रदेश के संदेशखाली क्षेत्र में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से दुष्कर्म एवं हजारों आदिवासियों से उनकी जमीन छीन लेने, यहां तक की मनरेगा की मजदूरी तक का पैसा छीन लेने जैसी वारदातों ने मानवता को कलंकित किया है। राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने जो रिपोर्ट दिए हैं, वह वीभत्स और भयानक है। इतिहास गवाह है. नारी सशक्तीकरण का आंदोलन बंगाल प्रांत से प्रारंभ हुआ था।

स्वामी विवेकानंद, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी, गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमि बंगाल, जिसकी सांस्कृतिक समृद्धि को विश्व जानता है, ऐसे जागरूक राज्य में समा के वचित तबकों के साथ हो रहे अत्याचार को सभ्य समाज सहन नहीं कर सकता है।

Chhattisgarh News

ऐसी अवस्था आपके नेतृत्व में हो, यह निहायत ही निंदनीय है। महज तुष्टीकरण और वोट की राजनीति के कारण इस तरह प्रदेश में आदिवासियों का जीवन संकट में डालना, उनके सम्मान और जान-माल के साथ हो रहा खिलवाड़ असहनीय है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री होने के नाते आपसे आशा है कि कड़ा हस्तक्षेप कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देकर दोषियों को कड़ी सजा प्रदान करेंगी। शाहजहा सिराजुददीन जैसे अपराधियों के साथ उनके राजनीतिक सरंक्षणकर्ताओं के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करने का आग्रह आपसे करता हूं। आशा है मानवता के हित से जुड़े इस मामले में आप अब भी राजनीतिक गुना-भाग से ऊपर उठ कर निर्णय लेंगी।

Chhattisgarh News

सीएम की अपील

जनमानस के ममता को सुझाव
पश्चिम बंगाल में आदिवासियों के खिलाफ हिंसा एक बड़ी समस्या है। ममता सरकार को इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। समाज को भी इस मुद्दे पर जागरूक होना चाहिए और आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए।

Exit mobile version