spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Chhattisgarh News : बिलासपुर में 11 लाख रुपये का राशन घोटाला, 285 क्विंटल चावल गायब, 10 माह से नहीं मिला जवाब, एफआईआर की तैयारी!!!!

Chhattisgarh News

बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के वार्ड क्रमांक 42 में संचालित सरकारी राशन दुकान से भारी घोटाले का मामला सामने आया है। दुकान आईडी 401001134 के पूर्व संचालक अमितेष राय पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत वितरित किए जाने वाले चावल में करीब 285.48 क्विंटल की भारी गड़बड़ी की। खाद्य विभाग की जांच में इस चावल की अनुमानित कीमत 11 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है।

read more – New Rules 1 June 2025 : जून 2025 से बदल जाएंगे ये 10 बड़े नियम, आपकी जेब पर कितना होगा असर? बदल जाएगा आपकी सेविंग्स का गणित!

23 अगस्त 2024 को खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई, जिसके बाद 20 सितम्बर 2024 को दुकान का संचालन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद 5 अक्टूबर 2024 को उक्त दुकान का प्रभार गौरी महिला बहुद्देशीय सहकारी समिति (आईडी: 402001157) को सौंप दिया गया।

Chhattisgarh News

जांच के बाद बनाए गए पंचनामे में साफ तौर पर सामने आया कि पूर्व संचालक अमितेष राय ने जानबूझकर चावल की आपूर्ति में हेराफेरी की। विभाग ने उन्हें बीते 10 महीनों में कई बार नोटिस जारी कर तीन-तीन दिनों के भीतर जवाब देने और राशन की भरपाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक न तो कोई जवाब आया और न ही चावल की भरपाई की गई।

खैर माता खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत संचालित इस दुकान में हुई इस अनियमितता को लेकर अब खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अमितेष राय के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला न सिर्फ गरीबों के हक पर डाका है, बल्कि प्रशासनिक प्रणाली और निगरानी व्यवस्था की कमजोरी को भी उजागर करता है। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई पर अब पूरे शहर की नजर टिकी हुई है।

read more – EPFO ATM PF Withdrawal : जून से PF निकासी के नए नियम, अब ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, जानिए पूरी प्रक्रिया

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.