Chhattisgarh News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है। डॉक्टर्स ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल कई मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण वाले वायरल निमोनिया के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन सभी की गहन जांच की जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज रायपुर के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों, इलाज की व्यवस्थाओं और संभावित हालातों से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही आम जनता को मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।