spot_img
Thursday, July 24, 2025

BJP Leader : बड़ी खबर…केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता...

Latest Posts

Chhattisgarh News : राजधानी रायपुर के दो होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार, संचालक फरार

Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित दो होटलों, होटल आदित्य गैस्ट हाउस और होटल गगन ग्रैंड में देह व्यापार (जिस्मफरोशी) के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गंज थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने प्वाइंटर के माध्यम से सौदा तय कराकर दोनों होटलों में एक साथ छापेमारी की।

बता दे कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो महिला मैनेजर समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस पूरे नेटवर्क के प्रमुख माने जा रहे होटल संचालक कुणाल बाग और उसका सहयोगी सुमित फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Chhattisgarh News

गिरफ्तार आरोपी:
  • सुब्रत सेठी (32) – मैनेजर, होटल गगन ग्रैंड, मूल निवासी ओडिशा
  • रेवती साहू (30) – मैनेजर, होटल आदित्य गैस्ट हाउस, निवासी खैरागढ़
  • नीलाबर बाग (29) – निवासी बलांगीर, ओडिशा
  • निशामणी बेहरा (27) – पत्नी सुब्रत सेठी, निवासी ओडिशा
  • मनोज कुमार वैष्णव (40) – निवासी कांकेर
  • तेजेश्वर डडसेना (35) – निवासी महासमुंद

रेड के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौजूद मनोज वैष्णव और तेजेश्वर डडसेना को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और नगद राशि जब्त की है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh News

फरार आरोपी:
  • कुणाल बाग – होटल संचालक
  • सुमित – भागीदार एवं मुख्य सहयोगी

बता दें कि पुलिस की कार्रवाई जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

READ MORE – NARAYANPUR FOREST DEPARTMENT : मां की ममता के आगे झुका जंगल का राजा, अबूझमाड़ में मादा भालू ने टाइगर से भिड़कर बचाया अपने शावक को!!!!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.