Chhattisgarh News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित दो होटलों, होटल आदित्य गैस्ट हाउस और होटल गगन ग्रैंड में देह व्यापार (जिस्मफरोशी) के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गंज थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने प्वाइंटर के माध्यम से सौदा तय कराकर दोनों होटलों में एक साथ छापेमारी की।
बता दे कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो महिला मैनेजर समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस पूरे नेटवर्क के प्रमुख माने जा रहे होटल संचालक कुणाल बाग और उसका सहयोगी सुमित फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Chhattisgarh News
गिरफ्तार आरोपी:
- सुब्रत सेठी (32) – मैनेजर, होटल गगन ग्रैंड, मूल निवासी ओडिशा
- रेवती साहू (30) – मैनेजर, होटल आदित्य गैस्ट हाउस, निवासी खैरागढ़
- नीलाबर बाग (29) – निवासी बलांगीर, ओडिशा
- निशामणी बेहरा (27) – पत्नी सुब्रत सेठी, निवासी ओडिशा
- मनोज कुमार वैष्णव (40) – निवासी कांकेर
- तेजेश्वर डडसेना (35) – निवासी महासमुंद
रेड के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौजूद मनोज वैष्णव और तेजेश्वर डडसेना को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और नगद राशि जब्त की है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Chhattisgarh News
फरार आरोपी:
- कुणाल बाग – होटल संचालक
- सुमित – भागीदार एवं मुख्य सहयोगी
बता दें कि पुलिस की कार्रवाई जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।