Chhattisgarh News
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में आज सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। दोनों की मौत दम घुटने की वजह से होना बताई जा रही है।
मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती एक बुजुर्ग दम्पत्ति के मौत का कारण बन गई। मॉस्किटो कॉइल के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें काफी तेज थीं, जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
Chhattisgarh News
मृतक पति-पत्नी का नाम चेरियन वर्गीज (68) और जॉली वर्गीज (65) बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आनन् फानन में बुजुर्गों को स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों के दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा यशु चेरियन रायपुर में जॉब करता है। एक बेटा बेंगलुरू और बेटी नोएडा में रहती है।
घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग दम्पत्ति। सभी बच्चे भिलाई से बाहर रहते थे।
Chhattisgarh News
भिलाई स्थित घर में सिर्फ पति-पत्नी थे। वे ऊपर की मंजिल में रहते थे और बुजुर्ग होने के चलते भाग नहीं सके। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। अंदर घुसे प्रत्यक्षदर्शी सनी यादव ने बताया कि जब वे अंदर घुसे, तो बुजुर्ग व्यक्ति बिस्तर पर ही थे। जब उन्हें उठाया, तभी लग गया था कि उनकी मौत हो चुकी है।
मच्छर भगाने वाली कॉइल से आग लगने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शी सनी ने बताया कि मच्छर भगाने वाली कॉइल से आग लगने की आशंका है। घर में मॉस्किटो कॉइल जला हुआ था और उसी से दूसरे सामान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Chhattisgarh News
सनी ने बताया कि बुजुर्ग महिला को भी फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और पति-पत्नी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।