Chhattisgarh Naxalites Encounter
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हुई मुठभेड़ 36 घंटे बाद जारी है। रविवार रात से मंगलवार तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी। मामला मैनपुर थाना इलाके का है। इस मुठभेड़ में अब तक 20 नक्सली मारे गए हैं। इसमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस एनकाउंटर के साथ ही कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के जंगलों में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है।
आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने दी जानकारी
मुठभेड़ के बाद कि गई सर्चिंग के दौरान कल दो नक्सलियों के शव मिले थे, जिनमें से एक महिला है. आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा के मुताबिक, आज सुबह 15 नक्सलियों के शव जवानों ने किया बरामद किए हैं. AK 47, SLR, INSAS समेत कई आटोमैटिक हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं. जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है
1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेरा
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर स्थित भालू डिग्गी के जंगल में 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर रखा है। बैकअप पार्टी भेजी गई है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पहले फोर्स का 15-20 किमी का घेरा था, अब नक्सली 3 किमी में सिमट गए हैं। सभी 60 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। वहीं, एक जवान घायल हुआ, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया।
शवों की पहचान की जा रही है
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है. जो नक्सली मारे गए हैं, फिलहाल उनके शवों की पहचान की जा रही है.