AB News

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में जवानों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली, सर्च अभियान जारी

Chhattisgarh Naxal Encounter

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नकस्ल प्रभाव क्षेत्र नारायणपुर-बीजापुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार को नक्सलियों और जवानो के बीच फिर से हुई मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली के मारे जाने की खबर मिल रही यही।

दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के पास से 8 हथियार एवं भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। वही इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में राज्य में 100 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।

Chhattisgarh Naxal Encounter

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को जवान अपने शिविर लौट रहे थे तब नक्सलियों ने एसटीएफ के दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से वर्दीधारी एक नक्सली का शव बरामद किया है। इस कार्रवाई के साथ ही 21 मई को शुरू किए गए इस अभियान में अब तक कुल आठ नक्सली मारे जा चुके हैं।

READ MORE – LOK SABHA ELECTIONS 2024 : पीएम मोदी का आज हिमाचल, गुरदासपुर और जालंधर में धुवादार चुनावी दौरा

 

Exit mobile version