spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Big Blow : नक्सल संगठन को बड़ा झटका…! सीसी सदस्य सोनू दादा सहित 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर, 14 अक्टूबर। Big Blow : गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सफलता मिली है। खबर है कि...

Latest Posts

Chhattisgarh Naxal Encounter : बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, थुलथुली में IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

Chhattisgarh Naxal Encounter

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर गुरुवार की सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है।

बता दें कि सुरक्षा बल नक्सलियों के कोर इलाकों में घुसकर ऑपरेशन चला रहे हैं और बड़े नक्सली कैडर्स को चारों तरफ से घेर रखा है। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है और नक्सलियों को भारी नुकसान की सूचना मिल रही है।

READ MORE – BASTAR CRPF JAWAN DIED : बस्तर में CRPF जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत, अस्पताल लाने से पहले तोड़ा दम

Chhattisgarh Naxal Encounter

IED ब्लास्ट में एक जवान घायल

इधर, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के थुलथुली इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को तत्काल सुरक्षित स्थान पर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। थुलथुली क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि पुलिस को गंगालूर क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया। बुधवार को ही सुरक्षाबलों ने एंड्री इलाके को चारों ओर से घेर लिया था। गुरुवार सुबह से मुठभेड़ की शुरुआत हुई, जो अब तक जारी है।

Chhattisgarh Naxal Encounter

वहीं बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया, “मुठभेड़ अभी भी जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।”
तो वहीं, दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने भी बताया कि “हिरोली कैंप से जवान निकले हैं। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और क्षेत्र में हाई अलर्ट है।”

इस समय बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर और थुलथुली क्षेत्र में सुरक्षाबलों की गतिविधि बढ़ा दी गई है। हेलिकॉप्टर और ड्रोन्स की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आसपास के गांवों में भी नजर रखी जा रही है ताकि नक्सलियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।

गौरतलब है कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ माने जाते हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों के सख्त ऑपरेशन से नक्सली संगठन कमजोर हुए हैं और कई कैडर सरेंडर कर चुके हैं। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान के तहत अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

READ MORE – CG Budget Session 2025 16th Day : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 16वें दिन वेटलैंड, वन भूमि और जलवायु परिवर्तन पर गूंजेगी सदन की आवाज

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.