spot_img
Friday, October 17, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Chhattisgarh Naxal Attack : बस्तर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, IED में विस्फोट से CRPF के 2 जवान हुए शहीद, सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Naxal Attack

बस्तर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने रविवार की दोपहर CRPF जवानों के एक ट्रक को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया है, जिसमें CRPF के दो जवान शहीद हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने 23 जून को राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच टिम्मापुरम गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे घटना को अंजाम दिया।

read more – UGC NET PAPER LEAK CASE : बिहार के नवादा में UGC-NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची CBI अफसरों पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 गिरफ्तार अन्य 200 लोगो पर FIR दर्ज

नक्सलियों की ओर से लंबे समय के बाद जवानों और राशन को निशाना बनाने के लिए विस्फोट को अंजाम दिया गया। सीआरपीएफ के जो जवान घटना में शहीद हुए हैं, वे इसी ट्रक में सवार थे। एक जवान ट्रक चला रहा था और एक जवान कंडक्टर साइड में बैठा हुआ था। नक्सलियों की ओर से किये गये विस्फोट वाले स्थान पर विस्फोट किया गया है, वहां जमीन पर छह फीट का गड्ढा हो गया। ट्रक का इंजन ट्रक से अलग होकर हवा में उड़ते हुए सौ मीटर दूर जा गिरा है।

Chhattisgarh Naxal Attack

IED विस्फोट में जो दो जवान शहीद हुए हैं उनमें एक जवान विष्णु आर केरल के तिरुवनंतपुरम और दूसरा शहीद जवान शैलेंद्र उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। शहीद जवानों के घर वालों को उनके शहीद होने की सूचना भेज दी गई है। सीएम विष्णु देव साय ने आईईडी ब्लास्ट की निंदा की है इसके साथ ही शहीद जवानों की शहादत को भी सलाम किया है।

सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है कि नक्सल विरोधी अभियान के चलते माओवादी बौखलाए हुए हैं। हताशा और निराशा में इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। सीएम ने शहीद हुए जवानों को शोक संतप्त परिवार को दुख सहने सहने की शक्ति देने प्रार्थना ईश्वर से की है।

विस्फोट हुए गड्ढे को देखकर स्पष्ट हो गया था कि बारूद सड़क के बीचों-बीच दबाया गया था। गड्ढे के किनारे से सौ मीटर दूर तक लंबा वायर एक झोपड़ी तक गया हुआ था। माना जा रहा है कि इसी झोपड़ी में बैठकर नक्सलियों ने ट्रिगर दबाकर विस्फोट किया है। पुलिस इसी एंगल से जांच कर रही है और झोपड़ी तक गए तार को जब्त कर लिया है।

read more – DURG NEWS : दुर्ग में बछड़े का कटा सिर मिलने से हिंदू संगठन सहित स्थानीय निवासियों ने किया जमकर हंगामा, क्षेत्र में फैली सनसनी

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.