AB News

CHHATTISGARH METEOROLOGICAL DEPARTMENT : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, अंधड़, बारिश और वज्रपात की संभावना, दो दिन बाद बढ़ेगा तापमान

CHHATTISGARH METEOROLOGICAL DEPARTMENT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सामान्य से कम तापमान के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज फिर मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। यह मौसम अगले दो दिनों तक इसी तरह बना रह सकता है।

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका सक्रिय है। इसके साथ ही अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी प्रभावी हैं, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है। इसका असर प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर आज और कल अंधड़, हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का असर तेज हो सकता है।

READ MORE – KEDARNATH DHAM YATRA : केदारनाथ धाम में आपदा के बाद पहली बार गूंजी गंगा आरती, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से निखर रही केदारपुरी

Exit mobile version