Chhattisgarh Lok Sabha Elections
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट मंगलवार शाम को जारी कर दी गई। इसमें 43 नामों की घोषणा की गई है, लेकिन इस सूची में छत्तीसगढ़ से नाम नहीं है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस को पांचों सीटों के लिए अभी और थोड़ा इंतजार करना होगा।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक सोमवार हुई जरूर लेकिन समिति ने पांच सीटों को लेकर विचार ही नहीं किया। सीटों में नाम तय करने उप समिति को सौंप दिया है। इन सीटों में बस्तर, कांकेर, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा सीटें शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार पांचों सीटों को लेकर सियासी उठापटक जारी है।
Chhattisgarh Lok Sabha Elections
माना जा रहा है कि बस्तर से कवासी लखमा और कांकेर से दीपक बैज का नाम तय हो सकता है। उप समिति में नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल जैसे अन्य नेता शामिल हैं। केंद्रीय नेताओं से चर्चा कर प्रदेश की बाकी बची सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं।
कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट को भी होल्ड कर दिया है। इस सीट से छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज वर्तमान सांसद हैं। प्रदेश अध्यक्ष की सीट होल्ड होने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस ने अपनी मौजूदा सीट को क्यों होल्ड कर दिया है।
वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि दीपक बैज इस बार प्रदेश अध्यक्ष होने के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। लेकिन पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जिस तरह से सीनियर नेताओं को उतारा है उसके बाद से ये माना जा रहा है कि दीपक बैज भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा भी लगातार क्षेत्र में एक्टिव हैं और सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता कवासी लखमा ने अपने बेटे के लिए दावा किया है।
Chhattisgarh Lok Sabha Elections
बस्तर सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पिछले चुनाव में जीतकर सांसद बने थे। दीपक बैज की टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में गलत मैसेज जा सकता है। वहीं बस्तर में कवासी लखमा का सियासी कद बड़ा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कवासी लखमा को पार्टी नाराज नहीं करेगी, लेकिन टिकट बेटे की जगह उन्हें दिया जा सकता है।
संभावित प्रत्याशी
बस्तर कवासी: लखमा, हरीश लखमा, दीपक बैज,
बिलासपुर: विष्णु यादव, देवेंद्र यादव
कांकेर: दीपक बैज, बीरेश ठाकुर, मोहन मरकाम
सरगुजा: शशि सिंह, मधु सिंह
रायगढ़: जय माला सिंह, लालजीत सिंह, चक्रधर सिदार