
रायपुर, 22 जुलाई। Chhattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया। ईडी की पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद अदालत में पेशी हुई, जहां विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
क्या है मामला?
Chhattisgarh Liquor Scam : ईडी ने 18 जुलाई को चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी काली कमाई में से 16.70 करोड़ रुपए प्राप्त किए, जिसे उन्होंने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया। मामले में चैतन्य को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया था, जो सोमवार को समाप्त हुई।

अदालत में पेशी और आदेश
Chhattisgarh Liquor Scam : रिमांड पूरी होने के बाद चैतन्य बघेल को विशेष पीएमएलए कोर्ट रायपुर में पेश किया गया। न्यायाधीश डमरूधर चौहान ने सुनवाई के बाद चैतन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब चैतन्य बघेल को जेल भेजा गया है, जहां वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
इस मामले को लेकर राजनीतिक घमासान (Chhattisgarh Liquor Scam) जारी है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है, वहीं भाजपा का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है। इससे पहले चैतन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य के 33 जिलों में दो घंटे का चक्काजाम कर विरोध जताया था।