Chhattisgarh gets four new IAS
रायपुर. छत्तीसगढ़ को चार नए आईएएस मिले है, मसूरी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य को 4 नए आईएएस मिले है, राज्य सरकार ने 2023 बैच के चारों अफसरों को पहली पोस्टिंग दी है, सुश्री अनुपमा आनंद को रायपुर, एम भार्गव को दुर्ग, तन्मय खन्ना को बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद अधिकारी को जांजगीर का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है, सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया. देखे आदेश की कॉपी..
इसे भी पढ़े – CG में विष्णुदेव साय सरकार को 90 दिन पूरे