spot_img
Friday, May 2, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

Chhattisgarh Doctor Assault Video : डॉक्टर बहू को ससुराल वालों ने पटक-पटककर बेरहमी से पीटा, पुलिस ने FIR लिखने से किया मना

Chhattisgarh Doctor Assault Video

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बहू को उसके ससुराल वालों के द्वारा महिला का बाल पकड़कर पटक-पटककर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। वही घटना के बाद पीड़ित महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। पीड़ित महिला से घटना का एविडेंस मांगा।

read more – CHHATTISGARH CRIME NEWS: रायपुर के मरीन ड्राइव पर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू से हत्या, 3 आरोपी मौके से फरार

जिसके बाद जब महिला ने घटना का वीडियो दिया तो तब जाकर पुलिस ने काउंटर FIR दर्ज कर दिया। यह मामला नेवई थाना अंतर्गत रिसाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक आजाद मार्केट रिसाली में रहने वाली कमरुन निशा खान ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। निशा पेशे से BMS डॉक्टर है और श्रीशंकराचार्य अस्पताल में जॉब करती है।

Chhattisgarh Doctor Assault Video

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने नेवई थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ कई बार शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की गई। महिला ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को निशा को उसके जेठ, देवर, सास और देवरानी ने मिलकर बुरी तरह पीटा। मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 2-3 पुरुष और 2-3 महिलाएं मिलकर उसे बुरी तरह मार रहे हैं। उसने नेवई थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ कई बार शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की गई।

Chhattisgarh Doctor Assault Video

महिला ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को निशा को उसके जेठ, देवर, सास और देवरानी ने मिलकर बुरी तरह पीटा। मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे निशा सबूत के रूप में रखे हुए हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 2-3 पुरुष और 2-3 महिलाएं मिलकर उसे बुरी तरह मार रहे हैं।

पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत महिला ने लगाया आरोप

पीड़िता निशा का कहना है कि काउंटर FIR दर्ज होने पर वह एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास शिकायत लेकर पहुंची थी। एसपी ने उनकी बातों को सुनकर टीआई को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि FIR दर्ज करने की जगह काउंटर FIR क्यों दर्ज किया गया। नेवई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उल्टा समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। निशा के पति वजीर खान दिव्यांग हो गए हैं। 23 जून को भी निशा ने एक शिकायत नेवई थाने में की थी।

read more – Garib Rath Express Train Snake Video : जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन के AC कोच में घुसा ‘जहरीला सांप’, यात्रियों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.