Chhattisgarh Crime News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश में अपराधियों के हौसले चटानो की तरह बुलंद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के अमलीडीह मेन रोड में रूई भंडार की दुकान में घुसकर एक नाबालिग लड़के ने चाकूबाजी की है।
वही हादसे में घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर मामले की जांच में जुट गई है।
पहले भी तेलीबांधा में हुई थी चाकूबाजी
आप को बता दें कि सोमवार 23 सितंबर को तेलीबांधा मरीन ड्राइव में अंबिकापुर कलेक्टोरेट के ड्राइवर की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, सरकारी काम से अंबिकापुर कलेक्टोरेट रायपुर आए हुए थे।
इस दौरान तेलीबांधा में मोबाइल लूटने के विवाद में 3 लुटेरों ने उनके ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तीनों बाइक सवार मौके पर से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।