CHHATTISGARH CRIME NEWS
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 3 बदमाशों ने एक युवक की रविवार तड़के सुबह 3 चाकू मारकर हत्या कर दी गई। चाकू मारने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक कुछ देर तक मदद के लिए चिल्लाता रहा हैं लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नही की। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पूरा मामला तेलीबांधा क्षेत्र का हैं।
मोबाइल लूटने के दौरान युवक की हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान ईश्वर साहू के रूप में हुई हैं, जो अंबिकापुर का रहने वाला था। वह सरगुजा के कलेक्ट्रेट में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। ईश्वर साहू रविवार की सुबह किसी सरकारी अधिकारी को रायपुर लेकर आया हुआ था। वही तेलीबांधा के पास मरीन ड्राईव के पास गाड़ी लगाकर खड़ा था। तभी 3 बदमाश मोबाईल लुटने के लिए आए। इस दौरान उनके बीच विवाद हो गया और बचाव में बदमाशों ने ईश्वर साहू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
CHHATTISGARH CRIME NEWS
समय पर ईलाज नही मिलने और खून ज्यादा बहने से मौत
बताया जा रहा हैं कि ईश्वर के पीठ, पेट और शरीर के अन्य जगहों में चोटे आई। इस बीच उसने आस-पास के लोगों से मदद भी मांगी लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नही की। ईश्वर को समय पर ईलाज नही मिलने और खून ज्यादा बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।
3 आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके से फरार 3 आरोपियों के तलाश में पुलिस जुट गई हैं। साथ ही तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राईव के CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सकें।