Chhattisgarh crime news
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालो में 1 साल का बच्चा भी शामिल हैं। यह घटना गूरूवार शाम की बताई जा रही हैं। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र का हैं।
4 लोगों की घर में खून से सनी लाश
जानकारी के मुताबिक, कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में गुरूवार कि शाम 6 बजे एक ही परिवार की 4 लोगों की खून से सनी लाश मिली। मृतक कि पहचान चेतराम (40), जमुना बाई केवट (34), यशोदा बाई केवट (35) और जमुना का 1 साल का बेटा यश के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि तीनों को लाठी–डंडे से पीट-पीटकर बड़ी बेरहमी से मारा गया हैं।
CHHATTISGARH NEWS: खूंखार एलओएस महिला नक्सली कमांडर सहित चार नक्सलियों ने किया सरेंडर,12 लाख था ईनाम
Chhattisgarh crime news
पड़ोसी को हिरासत में लिया
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने आस-पास के स्थानिय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक के पड़ोसी रामनाथ पाटले और उनके दोनों बेटे को हिरासत में ले लिया हैं।
जादू टोना के शक में हत्या
पुलिस को जांच में पता चला कि रामनाथ पाटले की बेटी कुछ दिनों से बिमार थी और उनको शक था कि चैतराम की मां ने ही उस पर जादू टोना किया हैं। इस शक के आधार पर आरोपी उनके घर में घुसे और चारों पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। हमला के समय चैतराम की मां और एक सदस्य घर में नही थे इसलिए बच गए।
Chhattisgarh crime news
पुलिस ने तीनों आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। फांरेसिक टीम को बुलाया गया। फिलहाल घटना के बाद मकान को सील कर दिया गया हैं।