Chhattisgarh congress News
रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय पदाधिकारियों बैठक से गायब कांग्रेस के नौ जिलाध्यक्षों समेत 88 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रदेश प्रभारी मोहम्मद गुलाब जी एवं सह प्रभारी रंजीत सिंह बेदी की उपस्थिति में 1 फरवरी 2024 को प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के बाद नोटिस दिया गया।
पूर्व घोषित महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्तिथ 09 प्रदेश उपाध्यक्ष, 19 प्रदेश महासचिव, 51 प्रदेश सचिव व 09 ज़िला अध्यक्षों का संगठन के प्रति उदासीन बर्ताव को देख कर प्रदेश प्रभारी श्री मोहम्मद गुलाब जी एवं सहप्रभारी रंजीत सिंह बेदी जी के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन जी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।
अनुपस्तिथ पदाधिकारियों को 3 दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है और अगर उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो उन पदाधिकारियों पर संगठनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेशाध्यक्ष ने जारी नोटिस में लिखा है कि एक फरवरी को अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी, जिसमें प्रदेश के जिम्मेदार पदाधिकारी बिना कारण बताएं बैठक से अनुपस्थित रहे। यहा पार्टी के प्रति उदासीनता व लापरवाही दर्शाता। पीसीसी ने लिखा है कि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आज 01 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन,रायपुर में आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी मोहम्मद गुलाब जी एवं सह प्रभारी रणजीत सिंह बेदी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए।